रोडवेज का भाड़ा बढ़ने से आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़ी है .नई किराया सूची को सभी बस स्टेशनों पर चस्पा किया गया है. अब यात्रियों को 25 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त देने होंगे. 1 सप्ताह पूर्व लखनऊ परिवहन मुख्यालय में बैठक के दौरान रोडवेज बसों में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. वही अब सभी रीजन में आदेश प्राप्त हो गए हैं. जिसके बाद सोमवार की रात 12:00 बजे से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. पहले जहां रोडवेज बस सेवा के लिए एक 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर से ले रहे थे अब 1.30 रुपए लेगा.
रोडवेज बसों में किराया वृद्धि से आम लोगों ने कहा कि यह गलत है. सरकार किराया बढ़ाते जा रही है. अलीगढ़ बस स्टैंड पर राजेश कुमार ने बताया कि बेरोजगार व्यक्ति कहां से किराया लेकर आएगा. वही रोडवेज बसों में किराया वृद्धि से आम आदमी पर असर पड़ेगा.