Spread the love स्मार्ट सिटी अलीगढ़ महानगर में एक ओर जहां यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर चौराहे-सड़कों पर यातायात पुलिस कर्मियों को मुस्तैद किए हुआ है। वहीं यूपी रोडवेज की बसें ही यूपी पुलिस की यातायात सुधार व्यवस्था को धता बता कर चौराहों पर ही अवैध ठहराव कर सवारियों को भरने के अलावा बिना बुकिंग के व्यापारिक सामान को ढोती नजर आती हैं। उक्त शिकायत करते हुए प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार के चेयरमैन पंकज धीरज ने जिला पुलिस-प्रशासन और अलीगढ़ रोडवेज डिपो के आलाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि अन्य जनपदों से शहर अलीगढ़ आने वाले यात्रियों की नजर में स्मार्ट सिटी अलीगढ़ की छवि के विपरीत स्थिति पैदा हो रही है। रोडवेज बस चालक और परिचालक चौराहों के नजदीक बीच सडक पर ही बसों का अवैध ठहराव कर यात्रियों को लेते और उतारते हैं। जिससे बसों के पीछे अन्य वाहनों का जाम लग जाता है। साथ ही बीच सडक पर यात्रियों को उतारने की बजह से उन्हें लेने वाले ई-रिक्शा चालक भी सड़क पर ही ई-रिक्शा खड़ा कर दर्जनों की संख्या में बस के दोनों ओर कूद पडते हैं। Post navigation डॉ गोपालदास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि-हुई संगोष्ठी इनरव्हील ब्रांड प्रमोट के लिए अलीगढ़ मंजरी ने फूड वेंडर्स,प्रेसवालों को छाते वितरित किए