Spread the love
स्मार्ट सिटी अलीगढ़ महानगर में वैसे तो कई समस्याओं के पैबंद लगे हुए हैं, लेकिन अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार यूपी रोडवेज बस चालक और ई रिक्शा वाले कोड़ में खाज बने हुए हैं। यह कहना है अलीगढ़ स्मार्ट सिटी एडवायजरी बोर्ड के निवर्तमान सदस्य और प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार के चेयरमैन डॉ पंकज धीरज का। उन्होंने कहा है कि इससे, अन्य जनपदों से यहां आने वाले यात्रियों की नजर में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की छवि पर विपरीत नजरिया बन रहा है। प्रमुख चौराहों के दुकानदार, बाहर से आने वाले यात्री और क्षेत्रीय नागरिक अब ऐसे रोडवेज बस चालकों और ई रिक्शा चालकों से परेशान हो चले हैं। यहां तक की जीवन मृत्यु से संघर्ष करने वाले नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने बाली एंबुलेंस वाहनों को भी रास्ता नहीं मिल पाता। रोड़वेज के अवैध ठहराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर चौराहे-सड़कों पर यातायात पुलिस कर्मियों की मुस्तैद चालान काटने की व्यवस्था को धता बताते हुए यूपी रोडवेज बस चालक बीच सड़क और चौराहों पर ही बसों का अवैध ठहराव कर सवारियों को भरने के अलावा बिना बुकिंग के व्यापारिक सामान को ढोते साफ देखे जा सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *