Spread the love प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरूवार को प्रदेश भर में 8730 करोड़ की 2039 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास व पुस्तकों का विमोचन भी किया। राजधानी में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सजीव प्रसारण किया गया। विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास की श्रंखला में अलीगढ़ में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना, अमृत योजना फेस 2, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय में 1.44 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 1187.75 करोड़ धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर नगर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रदेशवासियों को साफ-सुथरा उत्तर प्रदेश उपलब्ध कराने के साथ ही सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जहां स्वच्छता और सुरक्षा का माहौल होता है, समृद्धि स्वतः ही आती है। मुख्यमंत्री अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं एससीएसपी योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 06 में 14.96 लाख में नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना में नगर पंचायत गभाना में 20.62 लाख से सड़क व नाली निर्माण, नगर पंचायत मडराक में 18.73 लाख से कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य एवं 13.89 लाख से नाली व इंटरलॉकिंग कार्य, नगर निगम सीमान्तर्गत 75.57 लाख से नाली, साइड पटरी एवं सीसी सड़क निर्माण कार्याें का लोकार्पण किया गया। विशाखा ऑडीटोरियम गौमती नगर विस्तार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलैक्ट्रेट में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, मा0 विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त आमित आसेरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अन्तर्गत 05 पात्र लाभार्थियों अमित कुमार, यशोदा, ईश्वरी देवी, अमित, कमलेश को आवास की चाबी सौंपी गई। Post navigation नगर निगम के प्रयासों से जिला कारागार के कैदियों को मिली हेल्थ एटीएम की सौगात हनुमान जन्मोस्त्व के उपलक्ष में पीपलेश्वर हनुमान सेवा समिति के द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन