Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा के अवसर पर लखनऊ में आयोजित बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक वितरण, 1698 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, टैबलेट वितरण, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गाॅधी सभागार में किया गया। प्रदेश स्तर पर अलीगढ़ के टाॅपर शोभित वर्मा को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में टैबलेट, पुस्तक एवं 21 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के 10वीं एवं 12वीं में प्रबुद्ध स्थान प्राप्त करने वाले 10-10 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं 21-21 हजार रूपये की सम्मान राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रभावी मार्गदर्शन में नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगा है और हम नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल रहे हैं। आज प्रदेश में योग्यता की पूजा हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उच्चतम स्थान प्राप्त 10-10 बच्चों को टैबलेट एवं सम्मान राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे। जिसके लिये हरसंभव प्रयास करते हुए नवीन विद्यालयों एवं अवस्थापना सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है,समारोह में जनप्रतिनिधियों द्वारा हाईस्कूल के मेधावी विद्यार्थी मधुर रोहतगी, अनुष्का, जुमशा वाष्र्णेय, कनक चैधरी, माही माहेश्वरी, जितेन्द्र कुमार, सत्यम अग्रवाल, आकाश चैधरी, भविष्य सारस्वत, प्रवीन, हिमांशी सिंह, इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थी शिवम चैधरी, अंकित कुमार, बुलबुल, तनु सिंह, मोहित कुमार, तरून कुमार, नितीश कुमार, माधव भारद्वाज एवं गरिमा सिंह को टैबलेट एवं 21-21 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *