जापान से एक महिला भारत में पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आई। रात करीब तीन बजे निजी बस द्वारा हरिद्वार से मथुरा जा रही थी।अलीगढ़ में बस पहुंचने पर खेरेश्वर चौराहे पर एक महिला यात्री बस से उतरी थी। उसी दौरान विदेशी महिला लघुशंका के लिए उतर गई। विदेशी महिला के उतर जाने पर बस चालक ने कोई ध्यान नहीं दिया और बस को लेकर आगे रवाना हो गया। बस जाने के बाद विदेशी महिला परेशान हो गई। उसने चौराहे पर मौजूद पुलिस से सहायता मांगी। मामला विदेशी महिला से जुड़ा होने पर लोधा एवं रोरावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात का वक्त होने के कारण विदेशी महिला काफी परेशान दिखाई दी। इस संबंध में खेरेश्वर चौकी प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान उसी एजेंट की दूसरी बस आयी थी, उसमें विदेशी महिला को बैठाकर सकुशल मथुरा के लिए रवाना कर दिया