Spread the love लघु उद्योग भारती, सत्र 2023-25 की क्षेत्रीय इकाई से राष्ट्रीय इकाई तक पुनर्गठन की नवीन घोषणा होनी है। उसी क्रम में लघु उद्योग भारती अलीगढ संगठन विस्तार व औद्योगिक विकास व समस्या निस्तारण हेतू 5 नवीन क्षेत्रीय इकाईयो का गठन कर रही है। सभा में निर्णय लिया गया अगले दो दिनों में निम्न इकाईओं के अध्यक्ष, सचिव, व् कोषाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया की जिले में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का विस्तार हो रहा है। व अब समय आ गया है की सरकार की नीतियां सभी उद्योगपतियों को मालूम पड़नी चाहिए उसका सबसे बेहतर उपाय यही की छोटी छोटी सभाएं विभिन्न क्षेत्र में करके हम सभी को जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अंशुमान अग्रवाल उपाध्यक्ष ललेश सक्सेना व ऋषभ गर्ग, अलोक चतुर्वेदी, विक्रांत गर्ग चन्द्ररतन अग्रवाल सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation पार्षद की सदस्यता हो समाप्त नहीं तो होगा आंदोलन:खन्ना हैंडस फ़ॉर हैल्प संस्था ने की एक लगभग 30 वर्षीय मानसिक रूप से पीड़ित की मदद