
उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल नगर आयुक्त अमित आसेरी से मिला व एक ज्ञापन देकर नगर निगम द्वारा प्रस्तवित लाइसेंस शुल्क का विरोध किया। और कहा कि शहर के बदतर हालात से जनता व्यापारी नगर निगम की कार्यविधि से बहुत त्रस्त हैं,यह बढ़ोतरी और आग में घी का काम कर रही है। बाय एम झा जिला चेयरमैन ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति अधिनियम के अनुकूल नहीं है। पुरानी नई नियमावली प्रकाशित कराई गई है। ओपी राठी नगर चेयरमैन ने कहा कि जब तक पुरानी व नई नियमावली नही मिलजाती उसके बाद कम से कम एक माह का समय आपत्ति के लिए होना चाहिए। किशन गुप्ता कोषाध्यक्ष ने कहा कि सुविधा के नाम पर नगम निगम शून्य है, आगरा रोड व रामघाट रोड के सीवर मैनहोल ढक्कन नगर निगम की लापरवाही के कारण सब वैसे ही पड़े हैं। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शीघ्र ही शहर की व्यवस्था सही कराने व आपत्तियों का समय सीमा बढ़ाकर प्रकाशित कराने का आश्वाशन दिया।