Spread the love

लायंस क्लब अलीगढ़ का 62 इंस्टॉलेशन, इंडक्शन एवं चार्टर समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से एक होटल में मनाया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष गुलशन नेहरू, सचिव सुरभि जैन एवं कोषाध्यक्ष डॉ. आर के गुप्ता एड. की टीम को शपथ ग्रहण प्रथम उपमंडलाअध्यक्ष संजीव तोमर द्वारा कराया गया । पांच नए सदस्यों को जीएलटी कोऑर्डिनेटर अजय भार्गव द्वारा दीक्षा दी गई । चार्टर सदस्य पीडीजी ओपी अग्रवाल का माल्यार्पण एवं शौल पहनाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर आगरा से पधारी मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष डॉ. स्वाति माथुर ने लायनिज़्म पर बोलते हुए लोगों को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया । इस दौरान उनकी आधिकारिक यात्रा भी संपन्न करायी गयी। मास्टर आँफ सेरेमनी सीए संजय गोयल एवं विकास जैन रहे । पूर्व अध्यक्ष सीए अवन कुमार सिंह का एमजेएफ बनने पर सम्मान किया गया । फंक्शन चेयरपर्सन लायन प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया । इस अवसर पर पीडीजी एलडी वार्ष्णेय, पीडीजी बी के गुप्ता, पीडीजी अजय सनाड्य, कौशल नेहरू, महेश चंद गुप्ता, डॉ. पी कुमार, डॉ. एस पी सिंह, डॉ. पी के शर्मा, डॉ एन डी गुप्ता, सैयद नदीम अहमद, एसए खान राव, शिव प्रताप सिंह, मुनेष गोयल, अभिषेक वार्ष्णेय, अजय अग्रवाल, नागेंद्र सिंह लायन श्रीमती सुशीला सिंह, कृष्णा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *