लायंस क्लब अलीगढ़ सम्राट के माध्यम से केशव सेवा धाम मथुरा रोड सिंघारपुर पर चालीस नए पौधों को लगाकर पौधारोपण किया गया। केशव सेवा धाम में पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से आए बच्चों को लॉयन रत्नेश वार्ष्णेय के माध्यम से स्वल्पाहार भी कराया गया। इस पुनीत अवसर पर केशव सेवा धाम में अपनी सेवा दे रहे विभाग प्रचारक कालीचरण ने सभी बच्चों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन केशव सेवा धाम के अध्यक्ष एवं लायंस क्लब के सदस्य श्याम नारायण अग्रवाल ने किया। केशव सेवा धाम के सदस्य डॉक्टर संजय ने आरएसएस की इस पहल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। लायंस क्लब के चार्टर मेंबर लॉयन हरिकिशन ने इस सेवा कार्य के लिए क्लब के समस्त सदस्यों एवं केशव सेवा धाम का आभार व्यक्त किया। लायंस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष लॉयन मनोज शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मेंबर्स का स्वागत किया। केशव सेवा धाम में रहकर पढ़ रहे बच्चों के लिए क्लब के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में विशेष उपहार भेंट करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन नरेश गुप्ता, लॉयन अनिल चावला, लॉयन प्रेम अरोड़ा, लॉयन संतोष शर्मा सत्या, लॉयन उत्तम कुमार सुधांशु कैनरा, लॉयन अमित भटनागर, लॉयन धर्मवीर सिंह, लॉयन संजीव मित्तल लॉयन वीरेंद्र सिंघल, लॉयन मनोज भय्यन, लॉयन राजीव अल्फा, लॉयन नवीन प्रकाश, लॉयन पुनीत अग्रवाल, लॉयन अमित एलआईसी, लॉयन धर्मेंद्र गुप्ता, लॉयन जगत नारायण आदि उपस्थित रहे।