लायंस क्लब अलीगढ़ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर रेवड़ी, मूंगफली एवं चाय वितरण कार्यक्रम शास्त्री पार्क, निकट घंटाघर अलीगढ़ पर दोपहर 3:00 से आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं मकर संक्रांति की बधाई दी गई । क्लब सदस्यों द्वारा लगभग 500 लोगों के बीच रेवड़ी, मूंगफली एवं चाय का वितरण किया गया । इस अवसर पर पीडीजी लायन ओ पी अग्रवाल, पीडीजी लायन एल डी वार्ष्णेय , पीएमजेएफ लायन जे पी गुप्ता द्वारा आशीर्वचन दिए गए । लायन डॉक्टर पी कुमार, लायन डॉक्टर एस पी सिंह, लायन सुशीला सिंह , लायन महेश चंद गुप्ता , लायन गुलशन नेहरू, लायन कृष्ण गुप्ता लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन संजय गोयल, लाइन अवन कुमार सिंह, लायन एडवोकेट आरके गुप्ता, लायन अभिषेक वार्ष्णेय , लायन उमेश वार्ष्णेय, लायन विष्णु वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा । कोषाध्यक्ष लायन कौशल नेहरू एवं सचिव लायन विकास जैन द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया ।