Spread the love
एपीएस व एसीए मैदान पर चौथे दिन चार मैच खेले गए। पहला मैच एमके ब्लू व एमके ग्रीन के बीच खेला गया। एमके ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें हमजा टीम ने 24 रनों का योगदान दिया। ग्रीन की तरफ से मंथन ने पांच विकट लिए ग्रीन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 रनों पर आउट हो गई। जिसमें यश ने 14 रनों का योगदान दिया। ब्लू की तरफ से पीयूष ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पीयूष को दिया गया। दूसरा मैच एमके ग्रे और एमके व्हाइट के बीच हुआ। एमके ग्रे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 153 रनों का लक्ष्य दिया ग्रे की तरफ से सुहैल खान ने 56 रनों का योगदान दिया। व्हाइट की तरफ से आशीष ने 3 विकेट लिए। एमके व्हाइट ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। मनीष ने 57 रनों का योगदान दिया। ग्रे की तरफ से रुद्रा ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मनीष को दिया गया। तीसरा मैच एमके सन व एमके मून के बीच खेला गया। इसमें एमके सन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन का लक्ष्य दिया। सन की तरफ से अभय ने 31 रन बनाए मून की तरफ से वासिफ ने तीन विकेट लिए। एमके मून 34 रनों से मैच हार गईं। जिसमें भुवनेश ने 21 रनों का योगदान दिया। सन की तरफ़ से अर्पित ने पांच विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अर्पित को दिया गया। चौथा मैच एमके वीनस व एमके स्टार के बिच हुए। एमके वीनस ने 113 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें सूर्यकांत ने 33 रनो का योगदान दिया। स्टार की तरफ से रिजवान ने 4 विकेट लिए। स्टार की टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया।स्टार की तरफ से जुनैद ने 22 रनों का योगदान दिया। वीनस की तरफ से लोकेंद्र ने 2 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच रिज़वान को दीया गया। अतिथि कामरान शमशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर कोच मनसूर अहमद,शानू, अंकूर चौधरी,विनय,अभिनव पंडित आदी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *