साईं पैरामेडिकल कॉलेज में लेंसकार्ट कंपनी द्वारा कॉलेज के 10 होनहार विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए चयनित किया है। यह चयन एक कठिन और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के बाद किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कौशल और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों ने कॉलेज द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। लेंसकार्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन होना विद्यार्थियों के करियर के लिए एक सुनहरा अवसर है और इससे कॉलेज की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है।कॉलेज के चेयरमैन राकेश गुप्ता साईं प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता एवं निदेशक डॉ. अंकित गुप्ता, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि कॉलेज और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास और कठिन परिश्रम का परिणाम है। इस मौके पर लेंसकार्ट की तरफ से एचआर कुलदीप नेगी, ऑप्टोमेट्रिस्ट विवेक व साईं कॉलेज से डॉ श्वेता सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रणय प्रताप सिंह एवं अन्य मौजूद रहे ।