लेफ्टिनेंट रश्मि चौधरी का अलीगढ़ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट रश्मि चौधरी ने यूपीएससी सीडीएस उत्तीर्ण कर एआईआर 8 रैंक हासिल की है और अब वह चेन्नई में 1 साल का प्रशिक्षण पूरा कर अलीगढ़ पहुंचीं । अब वह आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हो गई हैं । प्रथम बार अलीगढ़ आगमन पर जाट समाज और उनके परिवारीजनो ने हरबीर सिंह के बाग (क्वार्सी) में जोरदार स्वागत किया। इनके पिता चौ. ठाकुर सिंह निवासी बरौला बीएसएफ में नौकरी करते हैं। मां रेखा चौधरी गृहिणी हैं । बड़ी बहन लता चौधरी एसएससी सीजीएल 2022 उत्तीर्ण कर डाक विभाग में भर्ती हुई है और वर्तमान में अलीगढ़ डिवीजन में डाक सहायक है। छोटा भाई बीटेक कर रहा है। युवा नेता रंजीत चौधरी ने कहा कि ये समाज के लिए गौरव की बात है। हमारे समाज की बेटियां बहुत आगे बढ़ रही हैं और समाज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक आदर्श स्थापित कर रही हैं। रश्मि चौधरी ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर समाज और जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान रतन सिंह चौधरी, जाट वंशावली जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, अखिल भारतीय जाट महासभा मंडल अध्यक्ष हितेश चौधरी, गुड्डू चौधरी, राजकुमार सिंह चौधरी, रणबीर सिंह, दिगंबर सिंह, भानु चौधरी, रघुराज सिंह, सुभाष चौधरी, हरवीर चौधरी, सुबोध चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।