अलीगढ़: लॉक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन के नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से दीपक पचौरी को नया अध्यक्ष चुना गया है, जबकि राजेंद्र कालू सचिव और आशीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए गए हैं।इस नई कार्यकारिणी में पुनीत अग्रवाल उपसचिव और उमेश खन्ना उप-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे। संगठन को सही दिशा देने और उद्योग जगत के हित में कार्य करने के लिए निदेशक मंडल, संरक्षक मंडल और एडवाइजरी कमेटी का भी गठन किया गया है। उद्योगों की समस्याओं को उजागर करने और संवाद बनाए रखने के लिए मीडिया प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक पचौरी ने कहा कि उनका पूरा ध्यान उद्योगों के विकास और उनके उत्थान पर केंद्रित रहेगा। एसोसिएशन का उद्देश्य अलीगढ़ को प्रदेशभर में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसके तहत, उद्योग जगत की सुविधाओं को बढ़ाने, उद्योग मेले के आयोजन और बड़े ब्रांड्स को आमंत्रित करने की योजना बनाई जा रही है।इस अवसर पर पवन खण्डेलवाल, रमन गोयल, दीपक पचौरी, राजेंद्र कालू, आशीष अग्रवाल, पवन गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमोल अग्रवाल, अमित सिंघल, प्रदीप वाष्र्णेय, दीपक अग्रवाल, मनीष ओपेरा, राकेश लक्ष्मी, उमेश खन्ना सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।