Spread the love प्रेस क्लब आगरा और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल-बांग्लादेश मीडिया कॉन्क्लेव-2023 में जहां देश-विदेश के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया, वहीं लोकतंत्र में भारतीय पत्रकारों की अहम भूमिका पर उनकी तारीफ भी हुई। आगरा ताज महल के पार्श्व में स्थित होटल क्लार्क सिराज में गत दिवस आयोजित इंडो-नेपाल-बांग्लादेश मीडिया कॉन्क्लेव-2023 में नेपाल, बांग्लादेश के अलावा भारत के विभिन्न प्रदेशों से पत्रकारों ने सहभागिता निभाई। मीडिया कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, उपजा के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय, विनोद अग्निहोत्री, अरूण तिवारी, संजय तिवारी आदि के अलावा संचालक विवेक जैन ने आधुनिक परिदृश्य में मीडिया की चुनौतियां और समाधान विषय पर नेपाल और बांग्लादेश के पत्रकारों के साथ खूब खुलकर बोला, कहा कि भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका है। लेकिन चुनौतियां बढ़ गई हैं। इस दौरान उपजा के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और जिला महामंत्री पंकज धीरज को उल्लेखनीय योगदान के लिए कॉन्क्लेव में सम्मानित भी किया गया। जबकि इस दौरान उनके साथ अन्य पत्रकार गुलजार अहमद, स्वप्निल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। Post navigation वट सावित्रि अमावस्या व्रत 19 मई को:पं ह्रदय रंजन उद्योग व्यापार् मण्डल ने उठायी GST की गंभीर समस्या दिल्ली नेशनल कान्फरेन्स में ,ट्रिब्यूनल का शीध्र गठन: सतीश माहेश्वरी