क्वार्सी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ‘भारत रत्न’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती और स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली साहब की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर सहित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन में दोनों समाजवादी नेताओं के योगदान पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यदि भाजपा को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के योगदान की जानकारी होती, तो वे लखनऊ में समाजवादी नेताओं को उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से नहीं रोकते। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में 864 करोड़ की लागत से JPNIC का निर्माण करवाया, जिसे भाजपा सरकार निजी कंपनियों को बेचने की कोशिश कर रही है, लेकिन समाजवादी इसे सफल नहीं होने देंगे। गोष्ठी में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, जिला महासचिव मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रवेश यादव और अन्य प्रमुख समाजवादी नेता शामिल थे।