महानगर के पुराने बस स्टैंड गांधी पार्क पर बंदे भारत सामाजिक संस्था द्वारा देश में आंखों के फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए लोगों को नि:शुल्क आई ड्रॉप का वितरण किया गया। इसके संयोजक तरुण गर्ग ,मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद कमर सैफी रहे साथ ही उद्योग व्यापार संगठन के प्रभारी अनुराग गुप्ता और महानगर अध्यक्ष हरि कृष्ण बासनी ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वितरण में सहयोग दिया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री नीरज प्रजापति ने कहा कि हमारी संस्था इसी प्रकार से गरीब देश वासियों की मदद करती रही है। आज लगभग 380 आई ड्रॉप का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हिमांशु गुप्ता, समीप बासनी,भगवान दास ,शिवकुमार ,विशाल गौतम ,पवन कुमार, यश कुमार,दीपक गुप्ता ,सौरभ महेश्वरी, ललित महेश्वरी ,चंद्र रतन अग्रवाल, गोविंद सिंह रावत आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।