Spread the love
सरकारी योजनाओं के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के आरोप लगते रहे हैं।जनसेवक प्रवीन शर्मा काजू ने बताया कि भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि उस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है। पूर्णगठन पेयजल योजना के अन्तगर्त भाग 3 जोन 10 कुंदन नगर वार्ड संख्या 17 में पेयजल पानी टंकी का निर्माण कार्य दो वर्ष मे पूर्ण होना था, जिसके चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। पानी टंकी ऊपर से चारों तरफ से पानी लीक कर रही है। टंकी निर्माण में जल निगम के अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण मानकों के अनुसार कार्य नहीं हुआ है। टंकी निर्माण में घटिया मैटेरियल का उपयोग किया गया है। जिसकी कोर कटिंग टेस्टिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से कराई जाए। लोग पेयजल के लिए तरस रहे है पीने के लिए लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है और इधर अधिकारी भ्रष्टाचार करने में लिप्त है। एक वर्ष पहले आसरा आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी पानी की टंकी टपकने लगी है। लीकेज होने के चलते उसमें दरारें पड़ गई हैं। लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *