अलीगढ़ लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चोराहे को पार कर रहे बाइक सवार बाप बेटे को अनयंत्रित केंटर ने करीब 10 मीटर तक घसीटा केंटर में बाइक फंस जाने पर रुका केंटर मौके पर जुटी भीड़ हुई बेकाबू केंटर चालक और परिचालक को पीटती रही भीड़ घायल काफी देर तक पड़े रहे घटना स्थल पर काफी देर बाद में पहुंची पुलिस ने बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं पिता को मेडिकल भेजा जहां बैड की व्यवस्था ना मिलने पर निजी अस्पताल में ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,पिसावा निवासी सुमित कुमार (37) गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता हाल निवासी खेरेश्वर धाम कालोनी गुरुवार दोपहर दो बजे अपने 12 वर्षीय बेटे कृष्णा को निजी स्कूल से लेकर बाइक से घर लौट रहे थे खेरेश्वर चोराहे को पार कर ही रहे थे कि गभाना की तरफ से तेज गति से आ रही केंटर ने बाइक को रोंद दिया बाइक सहित सवार केंटर में फंस गये और करीब 10 मीटर तक बाइक को घसीट दिया मौके पर ट्रैफिक का एक गार्ड था घटना होते ही भीड़ बेकाबू हो गयी चालक परिचालक की जमकर धुनाई की बाद में पहुंची पुलिस ने चालक परिचालक को गिरफ्त में लिया है,पुलिस चौराहे के पास थी लेकिन स्कूल की छुटी के समय ट्रेफिक पुलिस अपनी जिमेदारी भी नही समझती, अगर अपनी जिमेदारी को समझती तो बड़ा हादसा होने से बचाया जा सकता था।