थाना लोधा क्षेत्र के गाव वीरमपुर मे वीती रात एक झोपड़ी मे अचानक आग लग गयी जिसमे आधा दर्जन पशु बधे हुए थे क्डाके की ठड पडने के कारण झोपड़ी स्वामी प्रीतम पुत्र सुमेर सिहं घर पर सो रहा था आग की लपटे देख पुरे गांव मे हडकम्प मच गया पशुओ को बचाने का प्रयास किया आग इतना भीषण रुप धारण कर चुकी थी कि एक भैस की जलकर मौत हो गयी तथा गाय व बच्चाजलकर मरणासन्न हालत मे हो गये पुरी झोपडी जलकर स्वाहा हो गयी पशुओ को बचाने के प्रयास मे प्रीतम पुत्र सुमेर सिहं के हाथ जल गये घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना पाकर उपनिरीक्षक सत्तोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये तथा पशु चिकित्स को बुलाया त्था भैस का पोस्टमार्टम कराया गया तथा घायल पशुओ का उपचार कराया गया है सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल घटना स्थल पर नही पहुंचे।