Spread the love

थाना लोधा क्षेत्र के गाव वीरमपुर मे वीती रात एक झोपड़ी मे अचानक आग लग गयी जिसमे आधा दर्जन पशु बधे हुए थे क्डाके की ठड पडने के कारण झोपड़ी स्वामी प्रीतम पुत्र सुमेर सिहं घर पर सो रहा था आग की लपटे देख पुरे गांव मे हडकम्प मच गया पशुओ को बचाने का प्रयास किया आग इतना भीषण रुप धारण कर चुकी थी कि एक भैस की जलकर मौत हो गयी तथा गाय व बच्चाजलकर मरणासन्न हालत मे हो गये पुरी झोपडी जलकर स्वाहा हो गयी पशुओ को बचाने के प्रयास मे प्रीतम पुत्र सुमेर सिहं के हाथ जल गये घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना पाकर उपनिरीक्षक सत्तोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये तथा पशु चिकित्स को बुलाया त्था भैस का पोस्टमार्टम कराया गया तथा घायल पशुओ का उपचार कराया गया है सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल घटना स्थल पर नही पहुंचे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *