वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं शातिर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना लोधा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त इसराज उर्फ इसरार पुत्र मकसूद आलम निवासी शमशाद होटल के सामने मामूद नगर राशन वाली गली थाना रोरावर, विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम कैशोपुर जोफरी थाना लोधा, अभियुक्ता ज्योति पत्नी मानसिह निवासी ग्राम कैशोपुर जोफरी थाना लोधा को कस्बा लोधा से पहले बम्बा के पुल के पास से गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लोधा पर धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट पंजीकृत है।