

अलीगढ़:23 जनवरी को मॉरिसस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वण्डर एक्ट एग्जिविशन-2023 में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह काम की व्यस्तता के कारण समय नहीं दे पाए थे।एडीएम वित्त एव्ं राजस्व अमित भट्ट ने अपना कीमती समय देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया साथ ही बच्चों की जमकर तारीफ की। बच्चों द्वारा एग्जिविशन में बनाये गए प्रोजेक्ट को लेकर बच्चों को सम्मानित किया जाना था। शुक्रवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा चयनित बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,साथ स्कूल की सह निदेशिका नीना सक्सेना को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया।श्री सिंह ने बच्चों से अपने हंसमुख व्यवहार के साथ सवाल किए। श्री सिंह को स्कूल के निदेशक मुकेश सिंह,सह निदेशिका नीना सक्सेना, प्रधानाचार्या पायल अग्रवाल ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना दीं। बच्चे भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने पर प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे। इस मौके पर पंकज कुमार,कुलदीप सिंह,ऋतिक सिंह, राहुल प्रधान मौजूद थे।