उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वन महोत्सव के अवसर पर पीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अधिवक्ता अजीत सिंह तोमर ने वन संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन हमारी प्राकृतिक सम्पदा हैं। इसलिए इनका संरक्षण अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि के रूप में आरबी शर्मा, रिंकू चौहान एवं यतेंद्र वार्ष्णेय उपस्थित थे। आरबी शर्मा ने संस्था के विद्यार्थियों को पौधारोपण हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वृक्ष ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत हैं। इसलिए पौधारोपण किया जाना आवश्यक है। रिंकू चौहान ने वृक्षों की तुलना पुत्र से करते हुए कहा कि यह हमारी सेवा करते हैं इसलिए हमें इनका क्षरण रोकना होगा। यतेंद्र वार्ष्णेय ने पौधों की विभिन्न प्रजातियों के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर जमील अशरफ, निदेशक डॉ.लोकेन्द्र सिंह, संस्था के प्राचार्य, संस्था की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. निम्मी सिंह, रंजना वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, अनिल कुमार, यतेंद्र सिंह, हरि विष्णु सहित समस्त स्टॉफ ने पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया