Spread the love भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा के वरिष्ठ समाजसेवी रहे सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर नेत्रदानी रमेशचन्द्र गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पत्नी शाखा की सचिव नूतन गुप्ता व शाखा के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सादर श्रद्धांजलि दी। नूतन गुप्ता ने हाथरस के अपना घर आश्रम भरतपुर ब्रांच,बेसहाराओं का सहारा है पर जाकर लगभग 76वें सहारा को भोजन कराया गया। इस मौके पर प्रांतीय मीडिया उप प्रभारी विकास भगत, संपादक उत्तरांजली रविंद्र राष्ट्रीय ,शाखा अध्यक्ष शिव शंकर शिव कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार समूह गान प्रभारी मोना बुर्ज बाल सक्रिय सदस्य भूमिका गुप्ता प्रतुल गुप्ता अदिति बुर्जवाल आदि उपस्थित थे। Post navigation स्वतंत्रता सेनानियों के शिलास्तंभ पर खड़े होकर खींचे सेल्फी:डीएम छात्र-छात्रों को साइबर पीस फाउंडेशन ने किया साइबर क्राइम के लिए जागरुक