Spread the love अलीगढ़ धर्म समाज, वार्ष्णेय, टीकाराम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर रजिस्ट्रार से मिलकर वर्तमान सेमेस्टर में बैक आने वाले छात्रों को अग्रिम सेमेस्टर में एडमिशन दिए जाने की मांग की, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाइस चांसलर द्वारा गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं के हित में कदम उठाने का आश्वासन दिया है।राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले धर्म समाज, वार्ष्णेय, टीकाराम महाविद्यालय में कुछ छात्र छात्राओं की प्रथम व द्वितीय तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर में बैक आई थी, जिसके चलते उन छात्र छात्राओं को अग्रिम सेमेस्टर में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है, अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राएं शुक्रवार दोपहर 12:00 सिविल लाइन थाने के सामने स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कार्यालय पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने रजिस्टर से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया की वर्तमान सेमेस्टर में एक सब्जेक्ट में बैक आने वाले छात्रों को अग्रिम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस पर रजिस्ट्रार ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वाइस चांसलर द्वारा पूर्व में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट को परीक्षा समिति के समक्ष रखकर छात्रों के हित में कदम उठाने का कार्य किया जाएगा।अमित गोस्वामी छात्र नेता एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांग है कि जिन छात्र छात्राओं की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर में एक सब्जेक्ट में बैक आई है उनको अग्रिम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जबकि 2020 से लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसी प्रकार का प्रावधान है। नई शिक्षा नीति से विश्वविद्यालय प्रशासन, महाविद्यालय और छात्र-छात्राएं भी बंधे हुए हैं , जबकि ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा है, इसको लेकर वाइस चांसलर ने पूर्व में एक कमेटी गठित की थी। कमेटी की रिपोर्ट हमारे पास आ चुकी है। उस रिपोर्ट को परीक्षा समिति के समक्ष रखकर छात्र छात्राओं के हित में कदम उठाए जाएंगे। Post navigation लापता युवक की बरामदगी न होने के चलते,वाल्मीकि समाज के लोगों ने NH-91 मसूदाबाद चौराहा किया जाम ठा.मलखान सिंह का ठा.मलखान सिंह जन कल्याण समिति ने मनाया जन्म दिवस