अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 22 खिलाड़ियों ने 26 जनवरी 2023 को लगातार एक घंटे हाथ में मशाल लेकर स्केटिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया और ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। सचिव प्रदीप रावत ने बताया यह दोनों रिकॉर्ड भारत में 20 शहरों के 700 स्केटिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल ने पूना हेड क्वार्टर से आऐ प्रमाण पत्र खिलाड़ियों को वितरण कर सभी खिलाड़ी व सचिव प्रदीप रावत को हार्दिक बधाई दी। विवेक बंसल ने कहा स्केटिंग बड़ा ही रोमांचकारी खेल है। अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी कई वर्षों से अलीगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। अलीगढ़ के लिए बड़े गर्व की बात है स्केटिंग खेल के खिलाड़ी चंद्र सिंह चौधरी को 2022 में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिल चुका है।ग्लोबल जीनीयस रिकॉर्ड व वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया को पूर्ण करने वाले खिलाड़ी वंश भारद्वाज, लकी सेगर, आदित्य भारद्वाज, प्रखर शुक्ला, मुस्तफा खान, दीपिका पाठक, अंकित, निकुंज गुप्ता, कल्याणी शुक्ला, लिपर्स,आध्या सिंह, सचिन कुमार, उद्भव गुप्ता, सात्विक सिंह,मोहित कुमार (अतरौली), नवनीत महेश्वरी, अंतरा अग्रवाल,आस्था अग्रवाल,अनंत अग्रवाल, आहिल सुहेल चौहान, इनाया सुहेल चौहान,अनिक गुप्ता ने रिकॉर्ड पूर्ण किया। खिलाड़ियों को सम्मानित करते समय पर्यावरणविद सुबोध कांत शर्मा, कृष्ण मोहन शुक्ला, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया।