राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत होने वाली प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम प्रशासन डीपी पाल अध्यक्ष प्रदर्शनी स्पोर्टस की अध्यक्षता में बैठक हुई ।संचालन प्रदर्शनी स्पोर्टस के संयोजक एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया । बैठक में प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष एडी एम प्रशासन डी पी पाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2023 में 23 विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाए, सभी खेल का आयोजन खेल संघों के पदाधिकारी आपसी तालमेल से करें तथा अधिक से अधिक खेल प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के मैदान पर आयोजित किए जाएं । सभी आयोजक खेल के आयोजन में खर्च होने वाले बजट एवं आयोजन की रूपरेखा लिखित रूप से सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार को 20 जनवरी तक सौंप दें । प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के संयोजक एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार में कहा कि प्रदर्शनी स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन 6 फरवरी को प्रस्तावित है । बैठक में जिला एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर ने प्रस्ताव रखा कि महारानी अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्थापित कर्ता बाबूजी कल्याण सिंह है । उनकी याद में उनके नाम का जनपद के खेल प्रशिक्षकों एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कार्यक्रम इस वर्ष से प्रारंभ किया जाए। बैठक में जिला एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शनी स्पोर्ट्स की यादों के फ्रेम युक्त संकलन एडीएम प्रशासन डीपी पाल एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार को भेंट किया। । सभी का आभार विष्णु कुमार बंटी द्वारा किया गया । अवसर पर ताइक्वांडो, कुश्ती , स्केटिंग ,बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, कबड्डी, योग , पंजा कुश्ती, रस्साकशी, टेबल टेनिस, कराते, कैरम ,हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, आदि के पदाधिकारी एवं आयोजक उपस्थित थे ।