रामघाट रोड क्वार्सी गीता नगर कॉलोनी निवासी रागिनी शर्मा की पुत्री तनु वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है,तनु के पिता का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। रागिनी शर्मा ने इनको अपनी किडनी दी है इस बीमारी के कारण इनके मकान को बैंक में गिरवी रखना पड़ा। बैंक का लोन चुकाने के लिए तनु के पिता रोजाना नरोरा जाकर चश्में की दुकान चलाते है। इस परिस्थिति में युवक अपने दोनों बच्चों की कॉलेज फीस जमा करने में परेशनानी का सामना कर रहे थे। जिस पर वार्ष्णेय कॉलेज की प्रोफेसर ने इनको वात्सल्य सेवा संस्थान के बारे में बताया। जिस पर संस्था ने तनु की पूरी फीस और कोर्स की व्यवस्था की। जिससे ये बच्ची बिना किसी बांधा के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।