Spread the love
सराय दीनदयाल की रेखा रानी के पति की मृत्यु पिछले साल दिसंबर में हो गई थी। उनके घर के नीचे एक छोटी सी दुकान है जिससे उनका परिवार चलता था। परंतु वह इतना नहीं कमाते इससे उनके तीनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई संभव हो सके। पति की मृत्यु के बाद रेखा बच्चों को लेकर बहुत परेशान रहने लगी। एक दिन यह अपने बच्चों की फीस जमा करने के लिए स्कूल गई तो टीचर ने कहा कि जब तक आप फीस जमा नहीं करेंगे काजल स्कूल नहीं आ सकेगी। क्योंकि फीस जमा न होने से बच्ची पढ़ने से वंचित रह जाएगी। उसकी मां की चिंता बहुत तेजी से बढ़ गई तब आर्य समाज मंदिर की स्कूल की प्रिंसिपल सरोज वार्ष्णेय ने वात्सल्य सेवा संस्थान के बारे में इनको बताया कि वह आपकी मदद जरूर करेंगे। वहां से आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी जब ये हमारे पास आए तो हमने भी उनकी बच्ची काजल वार्ष्णेय जो टीकाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा को 4200 रुपए का डीडी बनाकर तुरंत दिया। जिससे यह बच्ची बिना किसी वाधा के पूरे वर्ष अपनी पढ़ाई जारी रख सके। इस अवसर पर माहेश्वरी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधन रवि राठी एवं स्कूल की संचालिका ने अपने हाथ से उनको डीडी प्रदान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *