बसंत पंचमी महोत्सव के दूसरे दिन बजरंग मार्केट, अचल ताल स्थित वाराह भगवान मंदिर में अलीगढ़ की सबसे बड़ी माँ सरस्वती प्रतिमा की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा की गई। इस अवसर पर भक्तों ने माँ शारदे की आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम संयोजक नितिन वार्ष्णेय (बंदूक वाले) के अनुसार बसंत पंचमी महोत्सव के अंतर्गत तीन फरवरी को प्रातः 10 बजे भक्तों ने भजन एवं काव्य रचनाओं के माध्यम से माँ शारदे को काव्यांजलि एवं सुरांजली अर्पित की।आगरा आकाशवाणी के प्रसिद्ध संगीतज्ञ गुरुजी हरिशंकर शर्मा ने विधिवत पूजन संपन्न कराया। साथ ही, मशहूर बृज लोकगीत गायिका अर्चना वी राजन एवं डॉ. टीना गुप्ता ने अपनी मधुर वाणी से माँ सरस्वती की स्तुति प्रस्तुत की।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्रमुख समाजसेवी राजाराम मित्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय एवं संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय द्वारा माँ शारदे के पूजन से हुई। इस अवसर पर जाग्रति वार्ष्णेय और यशी वार्ष्णेय ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस शुभ अवसर पर गुरूजी हरिशंकर शर्मा, अर्चना वी राजन, राजाराम मित्र, अटल वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय (बंदूक वाले), रतन वार्ष्णेय मित्र, विपिन राजा जी, भुवनेश वार्ष्णेय, रंजन वार्ष्णेय, उमा वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, ममता गुप्ता, वंदना वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय, अंजना वार्ष्णेय, जाग्रति वार्ष्णेय, यशी वार्ष्णेय, अभिनव वार्ष्णेय, सक्षम वार्ष्णेय, त्वमेव वी राजन, प्रांजुल वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, लव वार्ष्णेय, त्वरित वी राजन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन भक्तिमय वातावरण एवं माँ सरस्वती के जयघोष के साथ हुआ।