श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं वारियर क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें वारियर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वारियर क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 136 रन बनाये जिसमे सचिन कुमार 48 पवन कुमार 28 रिंकू दीक्षित 27 रनों का योगदान दिया। श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी टीम 80 रन पर ही आल आउट हो गई। जिसमें यथार्थ लोधी 23 रन यश वर्मा 14 रन अभय 10 रनों का योगदान दिया। वारियर क्रिकेट अकादमी गेंदबाजी करते हुए। आयुष विक्रम सिंह 2 विकेट, रिंकू दीक्षित 1 विकेट ,सचिन कुमार 1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी। वारियर क्रिकेट अकादमी ये मैच 56 रनों से अपने नाम किया। इस मौके पर रिंकू दीक्षित कोच एवं पूरी टीम मौजूद रहे।