Spread the love
वार्ड नं 43 में पार्षद के कार्य से नाराज होकर एक भवन स्वामी ने अपने मकान पर कमल का फूल हमारी भूल का पोस्टर चिस्पा कर दिया है। क्योंकि पीड़ित व्यक्ति के मकान के सामने लगभग 21 दिनों से नगर निगम की बालू और रोड़ी पड़ी है। और मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को नगर निगम ठेंगा दिखा रहा है। भवन स्वामी ने कहा कि घर से सामने पड़ी गंदगी के कारण घर मे बार बार सफाई करनी पड़ती हैं।जीत की खुशी में वार्ड नंबर 43 के पार्षद अंजना इतनी खुश हुई कि भूल गई आपको जनता ने ही जिताया है। और जब आप खुद जनता की सेवा नही कर सकती तो छोड़ दो अपना पद कई बार नीचे से लेकर ऊपर शिकायत दर्ज करने के बाद भी नही कराई सफाई व्यवस्था कायम , बता दें वार्ड नं 43 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया था। जो कि समय रहते पूरा किया गया। मगर उस समय सड़क की खुदाई की गई थी। और जिसके बाद काम एक ठेकेदार को दिया गया कि टूटी फूटी सड़कों पर सीमेंट से खुदी सड़क को ठीक किया जाये। मगर ठेकेदार अपना काम कर चला जाता है। और एक व्यक्ति के घर के बाहर बालू और रोड़ी का ढेर छोड़कर चला जाता है। अब इस मामले को पूरे 21 दिन हो गये है। पार्षद अंजना से बार बार कहने के वावजूद भी इस मामलें को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। आपको बता दे कि पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कर दी है। अब देखना होगा कि जब पार्षद से बार बार कहने के बाद जो काम न हुआ। क्या वह काम सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 के करने के बाद किया जायेगा। अब अंत मे एक बड़ा सवाल जब सारे काम के लिए 1076 सीएम हेल्पलाइन नंबर की मदद लेनी पड़ती हैं तो निचले स्तर के विभाग क्या मुख्यमंत्री के यहाँ से शिकायत आने का इंतजार करते हैं। हालांकि अगर समय रहते यहाँ से गंदगी नही हटी तो जल्द ही पीड़ित नगर आयुक्त से मिलकर पार्षद के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस मामले में जब स्थानीय पार्षद से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में नही है। जल्दी ही वार्ड 43 को गंदगी मुक्त किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *