वार्ष्णेय पहल संस्था के द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें मैच का शुभारंभ अमित सर्राफ़ ने किया। पहल अचीवर्स व पहल लिजेंट में 12-12 ओवर का मैच खेला गया जहां पहल अचीवर्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 116 रन का लक्ष्य पहल लिजेंट को दिया। जिसमें 11 बॉल में 33 मुकेश बालाजी ओर 10 गेंद में 20 रन सौरभ वार्ष्णेय ने बनाए। मुकेश बालाजी का विकेट शानदार बोलिंग कर रहे प्रशांत किताब ने चटकाया और 4 विकेट लिए फिर खेलने आए मोहित जयशिव ने 9 बॉल में 4 रन बनाए। इसके बाद पहल लिजेंट 116 रन का सामना करते हुए ओपनिंग करने गए सलामी बल्लेबाजी मोहित व विवेक बंटी ने धुँआधार पारी खेली। इस दौरान मोहित ने 8 बोल 9 रन बनाए औऱ विवेक बंटी 27 बॉल में 27 बनाये राजा सूर्या ने 9 बॉल 16 रन बनाये औऱ विवेक गुप्ता 12 बोल में 13 रन अपनी टीम के जोड़े और ओपनिंग बल्लेबाजों की बल्लेबाजी काम नहीं आई। पहल लिजेंट को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अमित सर्राफ,राहुल स्क्रेप,शैलू प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कान्हा वार्ष्णेय व जीतू वार्ष्णेय सदीप वार्ष्णेय घी कॉमेंट्री की।वहीं शानदार अम्पायरिंग रामेशवर दयाल व संदीप ने की। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामंत्री अमित किताब,हिमांशु वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष केनरा बैंक,टूर्नामेंट संयोजक तनुराग वार्ष्णेय,अभिषेक गुप्ता बजाज,कान्हा वार्ष्णेय,जीतू वार्ष्णेय,कुश गुप्ता,श्याम वार्ष्णेय, मुकेश बालाजी,विष्णु एनके,चेतन समार्टी विश्वास,राजा पीएल,कैलाश वार्ष्णेय,मोहित,जयशिव,सुमित गुप्ता लॉक,नवनेंद्र वार्ष्णेय,दीपेश,सौरभ मैडिसन,जतिन सीए,कन्हैया लाल गुप्ता,दयानंद,यतीश गुप्ता,कृष्णा विकास व दिनेश आदि लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।