वार्ष्णेय पहल रजि संगठन द्वारा हिंदू बेटियों और महिलाओं को लव जिहाद के प्रति जागरुक करने के लिए निशुल्क द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गयी। हिंदू बेटियों और महिलाओं को रविवार की सुबह 10 बजे महानगर के एक सिनेमाघर में फिल्म दिखाई इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल की धर्मपत्नी पूजा सिंघल जी ने सभी बेटियों को कहा की अपने धर्म के प्रति जागरूक होना चाहिए, इस मौके पर वार्ष्णेय पहल के संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू, गौरव सीमेंट, गौरव काका, यतेंद्र वार्ष्णेय बिट्टू, राजीव धर्मकांटा,राहुल क्लासिक, चेतन वार्ष्णेय और वार्ष्णेय पहल महिला टीम से अध्यक्ष रविता वार्ष्णेय,महामंत्री गौरी आर्या,कोषाध्यक्ष दीपिका वार्ष्णेय, दीपा गुप्ता काका, शिखा राजाजी,मानवी वार्ष्णेय,पूजा नवमान,मोनिका शीशमहल, याशिका वार्ष्णेय,शिवांगी वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं