
वार्ष्णेय पहल रजि. संगठन द्वारा होली परिवार मिलन कार्यक्रम बड़ी ही धूम के साथ महानगर के गुलर रोड़ स्थित एक पैलेस में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन अध्यक्ष अमित कोनार्क व कार्यक्रमों के संयोजकों द्वारा अक्रूर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिसमें संगठन के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
संगठन के महिला ग्रुप द्वारा होली हुड़दंग कार्यक्रम में भुलक्कड़ मौसा और पियक्कड़ मौसी शीर्षक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक हंस हंस कर लोटपोट हो गए । इसके बाद फनी फिलर्स हुए । होली के गानों पर ग्रुप कपल्स द्वारा प्रस्तुति दी गई जिस पर सभी ने खूब तालियां बजाई, पुरुषों द्वारा भी “अंबानी की बेटी की शादी” शीर्षक नामक नाटक का मंचन किया नाटक को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आई नृत्य समूह द्वारा राधा कृष्ण भगवान के साथ फूलों की होली वह मयूर नृत्य का आयोजन भी किया। इधर प्राची वार्ष्णेय ने मजूलिका का बेश धर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी विष्णु बंटी ने किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अमित छोटू, महामंत्री अतुल राजाजी,कार्यक्रम संयोजक गौरव काका ,चेतन गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, राहुल ,गौरव मेडिकल, पंकज कोहिनूर, पंकज गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमित बालाजी, अंकुश राजाजी, राजीव धर्मकांटा, आकाश गुप्ता, गौरी आर्य, दीपिका, रविता गुप्ता, प्राची गुप्ता, दीपा गौरव गुप्ता, लतिका, मोनिका शीश महल, पूनम गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, मानवी वार्ष्णेय, स्वाति गुप्ता , रुचि वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।