वार्ष्णेय पहल संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित वीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट – सीजन 3 का भव्य शुभारंभ 17 जून से होगा। टूर्नामेंट अलीगढ़ महानगर स्थित जीटी रोड पर डीएस कॉलेज मैदान में खेला जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुकेश बालाजी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस रोमांचक टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी, जिनमें शामिल हैं: टीम पहल जांबाज़, पहल बाहुबली, पहल वीर, पहल महारथी, पहल रुद्र, पहल जोशीले, पहल नायक, पहल योद्धा, टीमों के कप्तान अपनी-अपनी जीत के लिए पूरा दमखम दिखाएंगे। टूर्नामेंट की कमेंट्री कान्हा वार्ष्णेय करेंगे, जबकि अंपायरिंग की जिम्मेदारी सुमित गोटेवाल और रामेश्वर दयाल को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए उत्साह और जोश से भरपूर आयोजन साबित होने वाला है। इस मौके पर चेयरमैन गौरव पीतल, अध्य्क्ष कन्हैया लाल गुप्ता, महामन्त्री सीए जतिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनुराग वार्ष्णेय सलाहकार हिमांशु वार्ष्णेय केनरा बैंक ,घनेद्र महादेव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित किताब , मीडिया प्रभारी कान्हा वार्ष्णेय कुश वार्ष्णेय पुष्पेंद्र शेखर, लव कुमार वार्ष्णेय, रामकुमार वार्ष्णेय ,विकास वार्ष्णेय दीपू गुप्ता दिपलाइन अमन वार्ष्णेय विक्की गुप्ता, सौरभ मेडिसिन, सुमित गोटेवाल रामेश्वर दयाल मनोज नोहझील रिंकू लाला भास्कर गुप्ता उपस्थित रहे।