खेल महोत्सव में पहल मेवरिक्स व पहल स्मैशर्स के बीच बहुत जबरदस्त मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मेवरिक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। ओपनिग बल्लेबाज हर्ष खलीफा ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 39 गेंद में 113 रन बनाए वही दूसरी ओर से लकी बालाजी ने 14 में 40 रन बनाए। ये शानदार पारी खेलकर 39 गेंद में 113 रन बनाने पर हर्ष खलीफा को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से सम्मानित किया गया। आज के इस टुर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में गौसेवा समिति के अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता व महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता व भाजपा से पूर्व पार्षद अलका गुप्ता रही। टुर्नामेंट में अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामन्त्री अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, शुभम कम्बल, शुभम गुप्ता फ़ोटो, कैलाश वार्ष्णेय,मुकेश बालाजी, विकास वार्ष्णेय, कन्हैया लाल गुप्ता, कुश गुप्ता, रिंकू लाला, चेतन स्मार्ट, तनुराग वार्ष्णेय, राहुल स्क्रेप , नवेंद्र डब्बू, अभिषेक गुप्ता, विश्वाश वार्ष्णेय, जतिन सीए,मनीष मैक्स ,राजा पीएल, विष्णु एन. के ,पुष्पेंद्र शेखर,लकी बालाजी आदि उपस्थित रहे।