वार्ष्णेय युवा संगठन , महानगर अलीगढ (रजिस्टर्ड ) द्वारा वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वीपीएल का तीसरा मैच धर्म समाज महाविद्यालय क्रीडा स्थल जीटी रोड पर आयोजित हुआ । भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि क्रिकेट लीग के इस मैच का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी, संगठन के संस्थापक विष्णु भैया, मुख्य सलाहकार एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, दिनेश कुमार गुप्ता (बॉबी) स्टार प्लस, युवा व्यापारी नेता प्रदीप गंगा ने किया। महामंत्री मनोज गुप्ता लकी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया।
क्रिकेट की कमेंट्री सुमित एडमिन, रूपम वार्ष्णेय, सोनू वार्ष्णेय एवं लव वार्ष्णेय ने अनोखे अंदाज़ मे की। 12 ओवर के इस मैच मे विपिन लॉइंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया जो सही साबित हुआ । इस मैच मे एनके किन्ग्मेकर टीम के बल्लेबाज एक एक रन को तरस रहे थे । 12 ओवर मे 9 विकेट के नुक्सान पर केवल 69 रन ही बना पाए । मेन ऑफ द मैच रहे धनंजय ज्वेलर्स ने तेज शुरुआत देते हुए केवल 10 गेंदों मे 16 रन बनाये और उससे पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए शानदार 2 विकेट भी लिए और विपक्षी टीम को अपने पैरों पर खड़े ही नही होने दिया । विपिन लाइंस टीम ने केवल 5 ओवर और 5 गेंदों मे 5 विकेट खोकर 70 रन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया । शाही भोज कैटर्स की ओर से धनंजय ज्वेलर्स को मेन ऑफ द मैच के लिए 11000 रुपये का वाउचर भी दिया गया । साथ ही 1100 रुपये का वाउचर विपिन वार्ष्णेय राधारानी स्क्रेप की ओर से दिया गया । इस दौरान विष्णु भैया, आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट, धनंजय ज्वेलर्स, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, मनोज गुप्ता लकी, विशाल नंदन, प्रमोद बॉबी, रोहित पीतल, गौरांग वार्ष्णेय, सुमित एडमिन, युगल वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, समीर वार्ष्णेय, आशु गुप्ता गैस, हिमांशु, विकास वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे ।