Spread the love वार्ष्णेय मंडल ज्ञान सरोवर मान सरोवर कालोनी रामघाट रोड सिविल लाइंस अलीगढ का वार्षिकोत्सव 23 का आयोजन अत्यंत धूमधाम से सोभाग्य मंडप लक्ष्मी बाई मार्ग पर हुआ lकार्यक्रम का शुभारम्म्भ समारोह अध्यक्ष दिल्ली से आये आर पी वार्ष्णेय संरक्षक वार्ष्णेय समाज कल्याण ट्रस्ट नयी दिल्ली के स्वागत से हुआl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश गुप्ता साई निदेशक साई आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज अलीगढ, गौरव वार्ष्णेय CA सचिव श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ, योगेश गुप्ता LIC राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय श्री वैश्य बारेहसेनी महासभा एवं प्रमुख समाजसेवी प्रदीप खयाली राम ने श्री अक्रूर ज़ी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रजव्लित एवं माल्यार्पण करके किया। मंडल के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l कार्यक्रम में वय्स्वीजन सम्मान में 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 06 वरिष्ठ नागरिकों का शाल पहनाकर सम्मान किया गया डा गिर्राज किशोर ने सभी को उपहार भेंट किये. रमा गुप्ता एवं रश्मि पंकज के निर्देशन में महिला मंडल की महिलाओं द्वारा एवं अन्य कलाकारों द्वारा शिव पार्वती के नृत्य की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी।समारोह में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यर्थियो को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक वीरेंद्र गुप्त, संरक्षक ई हरिबाबू गुप्ता, रमेश चन्द्र गुप्ता, बी एस गुप्ता कायर्कारिणी सदस्य ई प्रेम प्रकाश, महेश चन्द्र, गिर्राज किशोर बाबा, प्रमोद पंकज, पीयूष गुप्ता,सुभाष चन्द्र, जीतेन्द्र, डा अनिल कुमार, संजीव वार्ष्णेय,दिनेश चन्द्र LIC,डा राजीव कुमार, देवेन्द्र प्रकाश, पुष्पा गुप्ता, एस जी वार्ष्णेय, दिनेश गोविन्द, प्रभात पम्मी. सतीश चन्द्र. हरि किशन, के के वार्ष्णेय, हेमलता,वंदना, स्वर्णलता, नीलम, बबिता,कल्पना, शारदा, मीना, सुमन, कमलेश आदि का रहा।कार्यक्रम में मनोज गुप्ता पत्रकार, अनिल राज, पंकज दीपिका,लाजेश वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Post navigation ओजोन सिटी ने पेश की मिसाल, धूम धाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर नंदनी रावत ने प्रदीप रावत को अलीगढ़ जिले का बनाया प्रेसिडेंट