वार्ष्णेय महाविद्यालय ,अलीगढ़ के तत्वाधान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा आज दिनांक 24 मार्च 2023 को विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन आज स्वयंसेवकों ने गोद लिए गाँव बोरना , जी टी रोड पर क्षय रोग दिवस का आयोजन किया। छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को टी बी से बचाव के लिए नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गाँव बोरना में टी बी का इलाज ले रहे हैं नागरिकों को पोषण पोटली का वितरण कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय ने बताया कि क्षय रोग के लक्षण को समय पर पहचानना जरूरी होता है । लगातार खांसी ,थकान और कमजोरी, वजन कम होना, तेज बुखार आना, सीने में दर्द होने पर जाँच करानी चाहिए । डॉक्टर अक्षय कुमार ने छात्रों व ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपील की कि वे पोषण आहार लें ,स्वच्छता बनाए रखें, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं ,संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं । इस अवसर पर डॉ तनु वार्ष्णेय, डॉ अक्षय कुमार, सी एच ओ लूसी, नीतू कंचन ,मनोज , राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
