वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ में योग दिवस का आयोजन महाविद्यालय के खेल परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनिल पाराशर एवं उपाध्यक्ष भाजपा ,डॉ दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया योग प्रशिक्षक डॉक्टर के के गर्ग द्वारा विभिन्न योगासन प्राणायाम , भस्त्रिका, भुजंगासन ,भ्रामरी ,मंडूक आसन इत्यादि आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तनु वार्ष्णेय तथा डॉ. हरेंद्र गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर मुकेश अग्रवाल , डॉ अक्षय, डॉ वीना उपाध्याय , प्रोफेसर निर्मला डॉ विवेक सिंगर अनिल वार्ष्णेय एवं अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।