Spread the love वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति अलीगढ़ के तत्वाधान में हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम में मथुरा रोड स्थित लॉज में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि शहर विधायका मुक्ता राजा एवं चंदौसी से आईं योजना गुप्ता, डा०रूपाली शेखर, आकांक्षा सर्राफ, शिल्पी गुप्ता, भूमिका गुप्ता विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मल्हार नृत्य ने सबका मनोरंजन कर दिया। इसमें कई तरह के खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 300 उपहारों को विजेता व सदस्यों को दिए गए। कार्यक्रम में तरह-तरह के चटकारेदार चाट और भोजन के साथ सभी ने भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठाया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दर्शन गुप्ता, संचालन जिला सचिव नूतन गुप्ता, कोषाध्यक्ष रेनू रानी एवं संयोजिका मनीषा गुप्ता,नीता वार्ष्णेय,डॉली वार्ष्णेय,रीता वार्ष्णेय के द्वारा किया। गया कार्यक्रम में बोर्ड मेंबर और सभी संरक्षिकाओं ने भाग लिया कार्यक्रम बहुत सफलता के साथ सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। Post navigation एडीए ने मोहित नागर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित वार्ष्णेय पहल महिला इकाई ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव