Spread the love
वार्ष्णेय युवा संगठन उदय की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमेअध्यक्ष मिलिंद वार्ष्णेय व महामंत्री लकी बालाजी कोषाध्यक्ष लव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तन्मय वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मनीष वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, भरत गुप्ता, अनुज वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, संयुक्त महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, संगठन मंत्री सुमित एस केे, सह संगठन मंत्री आशीष राजा, कमल गुप्ता, ऑडिटर सुमित बालाजी, मीडिया प्रभारी मनीष नीलगिरी, मोहित वार्ष्णेय, आईटी प्रभारी लवनीश अटल, मनीष मैक्स, खेल कूद मंत्री योगेश लल्ला, अभिषेक जॉर्डन, सांस्कृतिक मंत्री पंकज बोहरे, राजा पीएल, मंत्री तनुराग, लकी मनाली, सुभम सेंचुरी, नकुल वार्ष्णेय, प्रेरित , शुभम कंबल, कार्यकरिणी सदस्य लकी तनिष्क, लखन सर्राफ बनाए गए संगठन के प्रभारी राहुल गुप्ता स्क्रैप, अनुपम सज्जू, गौरव अल्ड्रॉप, यतीश वार्ष्णेय, संदीप नक्षत्र, अमित सर्राफ , शैलू प्रधान द्वारा सभी नए कार्यकारिणी सदस्य को शपथ दिलाई गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *