वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के इस नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन एक रिक्शा चालक को जरूरत का सामान देकर नए सत्र की करी शुरुआत की।मिलिंद वार्ष्णेय ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग रिक्शा चालक जिसके आगे पीछे कोई नहीं है उनका कूल्हा टूट गया था रिक्शा चालक बहुत ही नेक इंसान है तो एक ढाबा संचालक और मीडिया कर्मी तथा कुछ और लोगों के द्वारा उनके कूल्हे का ऑपरेशन सभी ने मिलकर मलखान सिंह हॉस्पिटल में करवा दिया। वह ऑपरेशन सफल रहा। आज उन बुजुर्ग की छुट्टी मलखान सिंह अस्पताल से हुई तो आज वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के द्वितीय वर्ष के नए सत्र का पहला दिन है। इस नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन उन बुजुर्ग व्यक्ति को संगठन के द्वारा एक तखत, गद्दा, तकिया व मच्छरदानी देकर किया ।इसमें संगठन के मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लव गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, सुमित वार्ष्णेय व गुंजित वार्ष्णेय रहे।