वार्ष्णेय युवा संगठन रजिस्टर्ड द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन गांधी पार्क स्थित बनवारी होटल पर किया गया।पत्रकार वार्ता में बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ष्णेय युवा संगठन एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट का नाम स्वर्गीय संजीव राजा मेमोरियल वी वाई एस कप 3 का नाम दिया गया है इस टूर्नामेंट सीजन 3 का आयोजन 12 मार्च से 21 मार्च तक धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता एल्ड्रोप ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन शहर विधायक मुक्ता राजा द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट में 5 टीमें बनाई गई है, पहली टीम वी वाई एस योद्धा, दूसरी टीम वी वाई एस हेरिकेंस, तीसरी टीम वी वाई एस स्ट्राइकर्स, चौथी टीम वी वाई एस महादेवा, पांचवी टीम वी वाई एस सुपर जॉइंट्स इस प्रकार हैं । संगठन के महामंत्री राहुल गुप्ता स्क्रैप ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मिलिंद वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, अभिषेक जॉर्डन को मुख्य संयोजक तथा दीपांशु वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, संदीप घी, कमल बाबा, आशीष राजा, रिकेश वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, अमित बालाजी, प्रशांत डीपीआई, को संयोजक बनाया गया है, संगठन के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ‘शेलू’ ने बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक आर जी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन हैं तथा वीवाईएस योद्धा को रॉसेट इंडिया, वीवाईएस हेरिकेंस को सुरेंद्र बुक डिपो, वीवाईएस स्टाइकर्स को आरसीएच एंड कंपनी, वीवाईएस महादेवा को मीनाक्षी मेटल, तथा वीवाईएस सुपर जॉइंट को जय दीपक बरतन भंडार प्रायोजित कर रहे हैं।