महानगर स्थित वार्ष्णेय मंदिर के प्रांगण में वार्ष्णेय युवा संगठन ने भाजपा के महापौर पद के लोकप्रिय युवा प्रत्याशी प्रशांत सिंघल के सम्मान में में भव्य स्वागत किया और मंदिर के प्रांगण में हजारों की संख्या में आए वार्ष्णेय युवा संगठन के जोश से लबरेज़ युवाओं ने प्रण लेकर एलान किया है की भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद प्रत्याशी भाई प्रशांत सिंघल को समाज भारी मतों से जितवाकर सदन में भेजेगा वार्ष्णेय समाज इस बार हम राष्ट्रहित, समाजहित में 11 मई को जनपद अलीगढ़ में होने वाले चुनाव में जातिगत राजनीति से ऊपर राष्ट्रधर्म से प्रेरित भारतीय जनता पार्टी जो की सबका साथ सबका विकास का कार्य करती है को आगामी होने वाले मतदान में अपने मत की आहुति देकर इस राष्ट्रधर्म चुनावी यज्ञ सफल बनाएगा अपने महानगर से भाई प्रशांत सिंघल को भारी मतों से विजयी बनाएगा । प्रमुख वक्ता अतुल वार्ष्णेय सी.ए. ने कहा की ग्रीस के बहुत बड़े दार्शनिक प्लेटो ने कहा कि अगर आप राजनीति में भागीदार नही बनेंगे तो इस बात के लिए तैयार रहिए की कोई जाहिल आदमी आपका राजा बनकर आप पर शासन करेगा।