Spread the love
महानगर स्थित वार्ष्णेय मंदिर के प्रांगण में वार्ष्णेय युवा संगठन ने भाजपा के महापौर पद के लोकप्रिय युवा प्रत्याशी प्रशांत सिंघल के सम्मान में में भव्य स्वागत किया और मंदिर के प्रांगण में हजारों की संख्या में आए वार्ष्णेय युवा संगठन के जोश से लबरेज़ युवाओं ने प्रण लेकर एलान किया है की भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद प्रत्याशी भाई प्रशांत सिंघल को समाज भारी मतों से जितवाकर सदन में भेजेगा वार्ष्णेय समाज इस बार हम राष्ट्रहित, समाजहित में 11 मई को जनपद अलीगढ़ में होने वाले चुनाव में जातिगत राजनीति से ऊपर राष्ट्रधर्म से प्रेरित भारतीय जनता पार्टी जो की सबका साथ सबका विकास का कार्य करती है को आगामी होने वाले मतदान में अपने मत की आहुति देकर इस राष्ट्रधर्म चुनावी यज्ञ सफल बनाएगा अपने महानगर से भाई प्रशांत सिंघल को भारी मतों से विजयी बनाएगा । प्रमुख वक्ता अतुल वार्ष्णेय सी.ए. ने कहा की ग्रीस के बहुत बड़े दार्शनिक प्लेटो ने कहा कि अगर आप राजनीति में भागीदार नही बनेंगे तो इस बात के लिए तैयार रहिए की कोई जाहिल आदमी आपका राजा बनकर आप पर शासन करेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *