Spread the love वार्ष्णेय पहल द्वारा गोपाल भैया एवं शशांक वार्ष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच वार्ष्णेय बाहुबली एव वार्ष्णेय लायंस के बीच डीएस कॉलेज क्रीडा मैदान पर खेला गया। जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वार्ष्णेय लायंस सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी मैन ऑफ द मैच शोभित गुप्ता कालू रहे I प्रभारी विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू, अरुण अचार वाले, कन्हैया लाल वार्ष्णेय ने खिलाडियो से परिचय लेकर एव टॉस उछालकर किया। वार्ष्णेय बाहुबली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 34 रन एवं सोनू वार्ष्णेय ने 23 रन के प्रमुख योगदान से 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके जवाब में लायंस की टीम शोभित गुप्ता कालू ने 46 रन एवं लकी तनिषा ने 20 रन की मदद से 12 ओवर में 103 रन बनाए। दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा फिर मैच का फैसला सुपर ओवर के द्वारा किया गया जिसमें वार्ष्णेय लायंस ने रोमांचक जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच रहे सेवक जी घी वालों की ओर से 1001 रुपए का नगद पुरुस्कार और भैय्यन ज्वेलर्स की और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया I कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू , गौरव सीमेंट, चेतन वार्ष्णेय, यतेन्द्र वार्ष्णेय बिट्टू ,विनय कान्त वार्ष्णेय,कौशल बजाज, मोहित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। Post navigation एएमयू गेम्स कमेटी ने किया पौधारोपण ग्रामीण विकास एवं समाजिक सेवा संस्थान ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस