
अलीगढ़ वार्ष्णेय पहल द्वारा गोपाल भैया एव शशांक वार्ष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच वार्ष्णेय सम्राट एवं वार्ष्णेय राइडर के बीच डीएस कॉलेज के क्रीडा मैदान पर खेला गया। जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वार्ष्णेय सम्राट ने 8 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसमें मैन ऑफ द मैच चित्रांश गुप्ता को 1001 रुपए बतौर पुरस्कार दिया गया। मैच का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील वार्ष्णेय, डॉक्टर सीपी गुप्ता, डॉक्टर दीपक वार्ष्णेय व संतोष शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर एवं टॉस उछालकर कियाI टीम वार्ष्णेय सम्राट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रांश गुप्ता 61 रन एवं शेखर वार्ष्णेय 18 रन के प्रमुख योगदान से 12 ओवरों में 8 विकेट खो कर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद टीम राइडर ने अमित जगवाला 30 रन एवं मयूर गोटेवाल 27 रन की मदद से 12 ओवरों में 117 रन ही बना सकी। जिससे टीम वार्ष्णेय सम्राट ने यह मैच 8 रनों से जीत लिया। मैच की कमेंट्री अनिल वर्मा, अंपायरिंग मनोज वार्ष्णेय , चरणजीत सिंह ,जसवंत शर्मा एव स्कोरिंग कुनाल वार्ष्णेय और प्रिनाल वार्ष्णेय ने की। इस मैच में अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू,गौरव सीमेंट, चेतन वार्ष्णेय,कौशल बजाज ,यतेन्द्र वार्ष्णेय बिट्टू ,विनय कान्त वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय सहित अन्य लोग उपस्थित थेI