नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्लस्टर स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भीमसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा, जवाहर सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा, जवाहर सिंह ने किया।उन्होंने नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ की ओर से युवाओं के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं तथा कार्ययोजना आदि के विषय में बताया तथा युवाओं से नेहरू युवा केंद्र से जुड़ने की अपील भी की।मुख्य अतिथि आर के शर्मा प्रधानाचार्य भीमसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं।पुरुष वर्ग में कबड्डी में ग्राम पलसेड़ा की टीम ने प्रथम स्थान तथा ग्राम खेड़िया बुजुर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य आर. के. शर्मा,योग प्रशिक्षक ऋषिपाल शर्मा,एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड व मैडल देकर पुरष्कृत किया।इस अवसर पर लोकेश,राकेश,सूरज, अंकित,हिमांशु,राजेश,आदि मौजूद रहे।